देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में सी डब्ल्यू एस एन सन्दर्भ कक्ष पर विशेष आवश्यकता .वाले बालक बालिकाओ एवं अभिभावकों की प्रथम एक दिवसीय अभिभावक परामर्श दात्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें समग्र शिक्षा अन्तर्गत ब्लाक देवली के कुल 120 दिव्यांग बालक – बालिकाएँ एवं अभिभावकों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना से प्रधानाचार्य श्री रमेश चन्द मीणा ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना से प्रधानाचार्य रमेश चन्द मीणा ने किया । कार्यक्रम प्रभारी पप्पूलाल प्रजापत व विजय बसेरा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए परामर्शदात्री कार्यक्रम से CWSN बालकों को दिए जाने वाले विभिन्न भत्तो , मेडिकल असेसमेन्ट थैरेपी कार्यक्रम और सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इन बालकों हेतु सन्दर्भ कक्ष उपकरणों और सम्बलन की जानकारी प्रदान की गयी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया ने अभिभावकों एवं बालकों को संबोधित किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति ACBEO रामराय मीणा , आरपी नासिर , अनिल , रूपनारायण रहे वहीं सभी अभिभावकों व बालको ने लज़ीज़ भोजन का आनन्द लिया।