हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित स्थिति की जानकारी ली,गांवड़ी विद्यालय में पानी के 21परिण्डे लगाए।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जिला प्रभारी सचिव प्रकाश चंद्र शर्मा ने देवली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में भर्ती रोगियों से लिया चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक लिया साथ ही चिकित्सा प्रभारी राजकुमार गुप्ता से हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित स्थिति की जानकारी ली गई

वहीं सभी वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था, कूलर, एसी एवं पंखों के क्रियाशील होने की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (बीसलपुर) हरिताभ आदित्य, उपखंड अधिकारी देवली दुर्गा प्रसाद मीणा भी मौजूद रहे।

गांवड़ी विद्यालय में पानी के 21परिण्डे लगाए।

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत देने के लिए पानी के 21परिण्डे लगाए गए।शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सचिव रविशंकर मीणा ने बताया कि मानव धर्म का पालन करते हुए समिति के सदस्यों एवं विधालय के स्टाफ के सहयोग से स्थानीय विधालय में पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे बांधे गए जिससे पक्षियों को राहत मिल सके।इस अवसर शाला समिति के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद्र सिंहल, धर्मचंद जैन, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश शर्मा, अनिरुद्ध गौतम, सत्यप्रकाश शर्मा,हंसराज गुर्जर, सत्यनारायण जांगीड़, सुनिल चौधरी, घनश्याम प्रजापति, गोपाल कलवार, रामप्रसाद साहू, केलाश समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *