देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण में तृतीय चरण दिनाक 20/2/24 से 24/2/24 में सीबीईओ रामराय मीना ने निरीक्षण किया । केआरपी द्वारा गतिविधि के माध्यम से विद्यालय आधारित आकलन उपकरण पर सदन में चर्चा की जिसमें चेकलिस्ट,रुब्रिक्स ,रेटिंगस्केल ,प्रश्नावली ,पोर्टफोलियो, संचय रिकॉर्ड ,परीक्षा और उपख्यान टूल्स पर चर्चा की गई ।
इसी में आकलन में रेटिंग स्केल गुणात्मक मात्रात्मक आधार पर चर्चा की गई तथा संभागियों को ग्रेडिंग स्केल पर समझ बने इसमें रामराय मीणा ,आर पी नासिर ,व्यवस्थापक रामप्रसाद द्वारा उद्बोधन देकर एसबीए के महत्व को समझाया गया तथा सभी से सभी को इसका उपयोग विद्यालय गतिविधियों में करने हेतु प्रेरित किया ।
सदन में मातृभाषा दिवस पर जय जय राजस्थान जय जय राजस्थानी कार्यक्रम के अंतर्गत मातृभाषा के प्रयोग और मातृभाषा के महत्व पर भी चर्चा की गई । इसमें केआरपी के रूप में कार्यरत तरुण सिंह राजावत व नवीन कुमार गौतम ने विद्यालय क्या, क्यों ,और कैसे पर भी चर्चा की। संभागियों ने सभी अधिकारियों को विश्वास दिलाया के इस प्रशिक्षण में सीखे गए नवाचारों का उपयोग विद्यालय में छात्रहित में किया जाएगा।
सी बी ई ओ रामराय मीना ने अपने उद्बोधन में बताया की आज सरकारी विद्यालय में नवाचार से विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर हैतु गतिविधि आधार पर सुधार किया जा रहा है।जिसके परिणाम आपके सामने प्रस्तुत है। मीना ने संभागीयो को स्वाकलन करने पर भी जोर दिया । इस आकलन पर आधारित वीडियो तैयार कर व फाइल बनाकर सीबीईओ कार्यालय भेजने को भी निर्देशित किया गया।
आर पी नासिर ने बताया की निरीक्षण में पाया गया की सभी विद्यालय में आकलन के तरीकों पर कार्य कर उपयोग से विद्यार्थियों के स्तर को सुधार करने पर प्रयास किया जा रहा हैं। हमें इन सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के कार्य पर जोर दिया।