देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। समाज सेवा का पर्याय बन चुकी जन सेवा समिति की तरफ से मंगलवार को ग्रामीण स्कूलों में 50 बच्चों को निःशुल्क जर्सी वितरित की गई।
नवल किशोर मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये जर्सीया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संथली व पोल्याड़ा में बांटी गई। विद्यालय प्रशासन की ओर से जन सेवा समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस मौके पर समाजसेवी नवल किशोर मंगल,घीसालाल टेलर,राजेंद्र कुमार शर्मा व सत्यनारायण गोयल समेत विद्यालय का स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।