देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा नेता विजय बैंसला ने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से घर घर जाकर संपर्क किया और मोदी जी का राम राम वाला पत्रक दिया और उनके योजना के अनुभव सांझा किए। साथ ही वर्तमान में उज्जवल्ला योजना , पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदन योजना में सहायता राशि बढ़ने की जानकारी भी दी।
संपर्क के दौरान कई छात्र छात्राओं से पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए आग्रह किया। लाभार्थी योजना के लोकसभा संयोजक अंकित जैन डाबर ने बताया कि पूरे लोकसभा में संपर्क अभियान 25 फरवरी से जारी है जिसमे आज भाजपा नेता विजय बैंसला ने बूथ 39,45,46,47,48 पर जाकर लाभार्थियों से संपर्क किया
संपर्क अभियान के अंतर्गत शहर संयोजक राजेंद्र साहू, सहसंयोजक नवनीत धाकड़, शहर उपाध्यक्ष राकेश ओसवाल, रजनीश दीपक, प्रमोद मंगल,बूथ अध्यक्ष महेश अग्रवाल, शरद सिंघल, किशन साहू, सुनील जैन,डी टी जोशी, पार्षद प्रताप विश्वास सहित कई कार्यकर्ता ने संपर्क किया।
वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को देवली में शुरू हो रही रायजन इंटरनेशनल स्कूल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान कोटा रोड पर शेखावाटी बैटरी हाउस व मारुति ट्रांसपोर्ट के सामने कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को माला पहनकर व साफा बंधवाकर सम्मान किया।
स्वागत के दौरान मंत्री दिलावर ने एक कार्यकर्ता के हाथ में पॉलिथीन की थैली देखकर चुटकी लेते हुए कहा कि आप मोदी के समर्थक हैं या कांग्रेस के समर्थक। इस पर कार्यकर्ता झेंप गये तथा भविष्य में पॉलिथीन उपयोग में नहीं लेने का वादा किया। स्वागत करने वालों में राकेश ओसवाल, रजनीश दीपक, राजेश मंगल, प्रमोद मंगल, एडवोकेट महावीर सिंह राठौड़, गिरिराज शर्मा, प्रितपाल सिंह सलूजा, कृष्ण गोपाल शर्मा सहित कई जने थे।