देवली:- (बृजेश भारद्वाज) 67वी जिला स्तरीय
चार दिवसीय जूडो व मलखंभ प्रतियोगिता का उदघाटन मंगलवार को रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष कुमार जैन, डा. विनोद शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, ओमप्रकाश, रामकिशन सैनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जयकुमार जैन ने की गयी। भामाशाह के रूप में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने करीब 25000 रुपये प्रतियोगिता के आयोजन मे राशि अपनी ओर से जयकुमार जैन को भेट की जिसमें प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों का पूर्ण सहयोग रहा
इस प्रतियोगिता मे करीब 25 टीमों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता मे सैकडों खिलाड़ियों व टीम प्रभारियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ शुरू हुई।
समारोह मे जय कुमार जैन प्रधानाचार्य, रघुनंदन पंचोली, सुवालाल, रामदयाल, प्रदीप बिडला, दोलत सिंह, कमलेश कुमार, तुलसी राम शर्मा, रमेश शर्मा, देवनारायण गुर्जर, प्रभात चोधरी, झीलमवती, ममता मुंदड़ा, ममता शर्मा,छीतर लाल सैनी व नवरत्न मीणा एवं पीईइओ देवडावास के कार्मिक उपस्थित थे वही प्रतियोगिता का समापन 6अक्टूबर को होगा।