देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को धूमधाम के साथ फाल्गुन महोत्सव मनाया गया। अलौकिक फूलों से खाटू श्याम प्रभु का दरबार सजाया गया। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली गई। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत कर यात्रा पर फूल बरसाए। श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली। फाल्गुनएकादशी के उपलक्ष में श्री श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ।
बुधवार को भव्य श्रृंगार एवं फूल बंगला के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या पे मंदिर पहुचने लगे , वहीं शाम 7:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायको ने भजनों का जादू बिखेरा । कृषि महाविद्यालय व आर आर वेटरनरी महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा निशान पदयात्रा निकाली गई । पदयात्रा में भगवा वस्त्र पहने रंग बिरंगी ध्वजा के साथ श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते हुए खाटू श्याम सिरोही के लिए निशान लेकर पहुचे ।
श्याम प्रभू के दरबार में राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। देवली शहर व् आस पास के गावों से में श्रद्धालुओं के द्वारा गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा मंदिर में पहुंची। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। ढोल नगाड़ो से साथ चली निशान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। खाटू श्याम के जयकारों के साथ भक्त जमकर झूमे। श्री श्याम मंदिर सिरोही स्थल पर पहुंचने पर फलाहार कराया गया।
अलौकिक फूलों से सजाया गया श्याम प्रभू का भव्य दरबार….
श्री श्याम मंदिर में खाटू श्याम प्रभु का अलौकिक फूलों से शृंगार किया गया। महिलाएं राजस्थानी पोशाक में चुनरी ओढ़ खाटू श्याम प्रभु के निशान को हाथों में लिए भजनों की धुन पर नाच रही थीं। वहीं पुरुष श्याम प्रभु के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ाते और भजनों पर झूमते-नाचते श्याम प्रभु का गुणगान कर रहे थे। निशान यात्रा में दो दर्जन से अधिक स्थानों से श्याम प्रेमी पैदल पहुंचकर खाटू श्याम के चरणों में निशान अर्पित किए कर अपनी और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं रात्रि में श्री श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायक पंडित अनिरुद्ध खांडल, रानू सेन , राहुल अग्रवाल, भानु शर्मा, नितिन मंगल आदि ने मनमोहक भजन सुनाए। सभी भक्तो ने खूब जयकारे लगाए और बाबा खाटू श्याम के भजनों पर जमकर झूमे।
मंदिर प्रांगण में पहुंचे भक्तों ने एक दूसरे को पुष्प वर्षा व गुलाल लगाकर होली भी खेली। इसके बाद बाबा श्याम को भोग लगाकर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। छप्पन भोग महा प्रसाद अर्पण किया| कार्यक्रम में निदेशक दिनेश अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, राकेश परासर, सरदार चौधरी सहित समस्त महाविद्यालय शिक्षकगण, छात्र-छात्राये और सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।