मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने किया औचक निरीक्षण।

News

देवली:- गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने लगभग आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बालकों के शिक्षा स्तर एवम शिक्षण व्यवस्था का अवलोकन कर 22 मार्च को होने वाली पीटीएम की बैठक को लेकर शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा ने गुरुवार को पीओ पोल्याडा के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरोही, शहीद सैनिक मोतीलाल मीणा उच्च माध्यमिक विद्यालय पोल्याड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोल्याड़ा सहित उच्च माध्यमिक विद्यालय संथली, उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम, समेत लगभग आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को आगामी स्थानीय एवं पांचवी तथा आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी मॉडल पेपर से करवाने के निर्देश दिएमल।

इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं,आरकेएसएमबीके की कार्य पुस्तिकाएं, पोर्टफोलियो आदि की जांच भी की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने 22 मार्च को आयोजित होने वाली पीटीएम की बैठक के लिए सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित करने एवं बैठक के दौरान उन्हें विद्यार्थियों की प्रगति की जानकारी तथा राजकीय योजनाओं से अवगत करवाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *