देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शिव कॉलोनी में जयपुर रोड पर स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव जी के शिव मंदिर में कॉलोनी की महिलाओं द्वारा दशा माता की पूजा की गई जिसमें महिलाओं ने उपवास रखा तथा कच्चे सूत का डोरा लाकर डोरी की कहानी कही व पीपल की पूजा कर 10 बार पीपल माता के वृक्ष की परिक्रमा करते हुए उस पर सूत लपेटा और डोरे में 10 गांठ लगाकर अपने गले में बांधा इस अवसर पर सौभाग्यवती के लिए कामना की गई
तथा बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लिया गया महिलाओं ने सूत की कूड़ी वह हल्दी के गांठ के साथ पूजन किया । मंदिर के पुजारी धनराज पाराशर ने दशा माता पूजन और व्रत की महिमा बताई की यह व्रत परिवार को समस्याओं से मुक्ति प्रदान करने के साथ-साथ सुख समृद्धि और सफलता देने वाला होता है।
तेजाजी व भेरूजी मंदिर का हुआ शीलान्यास।
शहर के एजेंसी एरिया में नेवर बाग के पास स्थित
शिव आईटीआई के पास तेजाजी व भेरूजी मंदिर का शीलान्यास हुआ। गुरुवार को पंडित राजकुमार शास्त्री के द्वारा विधिवत पूजन करवाकर शिलान्यास करवाया गया। जहां सोजी राम मीणा, गणेश, सांवरा, महेंद्र सिंह, कैलाश सेन, सुवालाल मीना, पाल बना, आशा देवी समेत लोग मौजूद रहे।