इंसानियत हुई शर्मसार- पहले गाड़ी से टक्कर मारी फिर अस्पताल ले जाने के बहाने लूट व मारपीट।

News Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। इंसानियत तब शर्मसार हो गई जब दुपहिया वाहन को कार से टक्कर मारने के बाद कार सवारों ने घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाने के बहाने उसके साथ लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया।

इतना ही नहीं युवक की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाला गया व इससे भी मन नहीं भरा तो चाकू गोंद डाला। बता दे कि पीड़ित युवक जितेंद्र (38) पुत्र किशन गोपाल पाराशर निवासी राजमहल है। जो केकड़ी में मेडिकल की दुकान चलाता है। रंग पंचमी के चलते शुक्रवार को जितेंद्र ने अपने गांव राजमहल आने का विचार बनाया था। इस बीच वह बघेरा गांव में वह अपने ननिहाल में रिश्तेदारों से मिलने गया। इसके बाद में बाइक से राजमहल के लिए रवाना हुआ। केकड़ी से टोडा व टोडारायसिंह से होकर राजमहल आ रहा था। इस बीच बीसलपुर रोड पर आड़ा बालाजी के पास कार सवार बदमाशों ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में जितेंद्र गिरकर चोटिल हो गया। कार से उतरे बदमाशों घायल जितेंद्र को माफी मांगते हुए उपचार कराने की बात कहकर कार में बैठाकर घटना से दूर ले गए। बदमाशों ने युवक के साथ कार में मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद नकदी व सोने के आभूषण लूटकर युवक को रास्ते में पटकर फरार हो गए। घायल जितेंद्र के कूल्हे, पैर व पीठ पर जख्म हो गए।कार सवार चार से पांच बदमाशों ने पीड़ित जितेंद्र पाराशर की आंखों में मिर्ची डाल दी, ताकि जितेंद्र को अपहरण किए गए क्षेत्र की जानकारी नहीं लग सके।

इसकी वजह से जितेंद्र की आंखों में सूजन आ गई। रात करीब 7:45 बजे जितेंद्र की अपने परिजनों से अंतिम बात हुई थी। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। इससे परिजनों में संदेह हुआ तथा वह उसे ढूंढने के लिए मार्ग की ओर निकले। जहां आड़ा बालाजी मंदिर के करीब पीड़ित जितेंद्र की बाइक मिली। इस पर परिजनों को अंदेशा हुआ कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। परिजनों की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट समेत पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित की तलाश शुरू की। पुलिस अधिकारी यहां राजकीय अस्पताल आए।

लेकिन जितेंद्र का यहां कोई पता नहीं लगा। मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद घायल जितेंद्र को हनुमान नगर थाना क्षेत्र के बाहरला पोल्या गांव के पास पटककर बदमाश फरार हो गए। यहां उन्होंने एक होटल से सिगरेट आदि ली। जितेंद्र की जेब में रखें एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड ले लिए व सोने की चेन, अंगूठी, नकदी आदि ले गए। चाकू से हमला कर उसके फोन यूपीआई पासवर्ड मांगे, जितेंद्र ने यह पासवर्ड नहीं दिए।उधर, बाहरला पोल्या निवासी मनीष गुर्जर को पीड़ित जितेंद्र की आवाज सुनाई दी।

तब मौके पर पहुंचे लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर घायल ने वारदात का पूरा घटनाक्रम बताया। वहीं सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट समेत पुलिस अधिकारी व हनुमान नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल जितेंद्र पाराशर को लेकर रात डेढ़ बजे यहां चिकित्सालय आए। जहां युवक को भर्ती कराया तथा उपचार शुरू कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर दी है तथा बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *