देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सरकार एक ओर जहां विभिन्न योजनाएं लागू कर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। वहीं दूनी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदसिहपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा।
यहां अध्ययनरत करीब 200 विद्यार्थियो को फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें हड्डियों सहित अन्य बीमारियों की चिंता सता रही है। प्रधानाचार्य राजाराम मीना ने बताया कि सन 1957 से स्थापित विद्यालय को जलदाय विभाग ने 2023 में बीसलपुर पाइप लाइन का नल कनेक्शन तो जारी कर दिया, लेकिन इसमें अभी तक पानी नहीं टपक रहा है। फ्लोराइड युक्त पानी पीनें से विद्यार्थियों में फ्लरोसिस व पेट संबंधी बीमारियों की आशंका है।
फ्लोराइड युक्त पानी पीनें से छात्रों के सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्रों को फ्लोराइड युक्त पानी पीनें से दांत खराब हो रहे हैं। इसके अलावा छात्रों को पेट संबंधी रोग होने की आशंका सता रही है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के बेहतर पोषण के लिए सरकार ने मिड डे मील के बाद दूध वितरण योजना तो शुरु कर दी है, लेकिन इधर स्कूल में बच्चों के पीनें के लिए मीठा पानी तक उपलब्ध नहीं है।