दूनी में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा ने किया छात्रों से संवाद।

News शिक्षा

संवाद कार्यक्रम में संस्कारवान शिक्षा पर दिया बल।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि सीडीईओ बैरवा ने छात्रों से संवाद कार्यक्रम में संस्कारवान शिक्षा पर बल दिया।

उन्होंने छात्रों से कहा कि आपके माता पिता को आपसे बहुत अपेक्षा है आपको माता-पिता की अपेक्षा पर खरा उतरना होगा। जितना परिश्रम वो आपको पढ़ाने के लिए कर रहे है उनसे बढ़कर मेहनत आपको पढ़ाई में करनी होगी।संवाद कार्यक्रम प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि सीडीइओ बैरवा ने छात्रों से छुट्टी के अवसर पर माता पिता के कार्यों में सहायता करने एवं उन्हें संबल प्रदान करने पर बल दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक सीमा शेर, लादू लाल मीणा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरूका, मुकेश गुर्जर, रेखा मीणा सहित विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।


सी बी ई ओ देवली ने आठवीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रो का अवलोकन किया।

 

सी बीईओ देवली रामराय मीणा ने आज आठवीं बोर्ड मे रा ऊ मा वि देवडावास रा ऊ मा वि बंथली शिव पब्लिक स्कूल सरोली इन बोर्ड परीक्षा केन्द्रो का अवलोकन किया जहाँ केन्द्रो पर परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी देवडावास स्कूल में उनहोंने परीक्षा प्रभारी व केन्द्राअधयकश को निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *