संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का 26 मार्च से 1 अप्रैल तक होगा आयोजन….

News

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। हरि नाम प्रचारिणी संत समाज सेवा समिति वृंदावन के सहयोग से देवली शहर में बीमार एवं घायल गौ माता की मदद हेतु सेवा राशि एकत्रित करने के उद्देश्य से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

कथा के आयोजन से जुड़े आशीष पंचोली ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कथा का आयोजन 26 मार्च से 1 अप्रैल तक (स्वर्गीय सेठ श्री चिरंजी लाल गोयल की बावड़ी) श्री बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर में दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक किया जाएगा। यह कथा स्वामी श्री बसंत जी महाराज के श्री मुख से सुनाई जाएगी। इस कथा में शहर के सभी धर्म प्रेमी बंधु हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं। उल्लेखनीय है की शहर में बीमार और घायल गोवंश की सहायता के लिए गौ सेवकों का दल सक्रिय है किंतु आर्थिक कारणों से सेवा कार्य पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न हो रही है इसी के चलते उक्त कथा के आयोजन के माध्यम से धन एकत्रित कर को गौवंश की सेवा में लगाया जाएगा।

इस पुण्य कार्य मे सभी शहर वासियों का सहयोग अपेक्षित होना आवश्यक है।अतः शहरवासी अधिक से अधिक संख्या बल के साथ उक्त कथा में उपस्थित होकर सहयोग करें। जिससे कि शहर में मौजूद घायल गोवंश को उचित उपचार मिल सके।जैसा कि कहा भी गया है। “मन्दिर-मस्जिद दूर है, कठिन जाप हरि नाम …सेवा खातीर गौ की, ग्वाला बने नन्द्लाल” …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *