माहेश्वरी आई हॉस्पिटल में किफायती दरों पर आधुनिक पद्धति से मिल रही उपचार सुविधा।

Featured News

मरीजो को मिल रही सुविधा, परेशानी से मिल रही राहत।

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में भरतपुर हाउस रोड स्थित माहेश्वरी आई हॉस्पिटल के संचालित होने से मरीज को बड़े शहरों में जाकर महंगा इलाज करवाने के झंझट से अब मुक्ति मिल गई है। आज बड़े शहरों जैसी ही सुविधा माहेश्वरी आई हॉस्पिटल देवली में उपलब्ध है।

जहां नित प्रतिदिन आंखों से जुड़े गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का बहुत ही किफायती दरों पर आधुनिक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर शिव लाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो कई ऐसे कैस हैं जो काफी गंभीर स्थिति में उनके पास पहुंचते हैं और उनका सफल उपचार किया जाता रहा है। अभी हाल ही में रविवार को देवली बंगाली कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय युवक मोइनुद्दीन मंसूरी जिसके की 7-8 साल पहले लोहे के कण से आंख में चोट लग गई थी जिससे उसकी आंख में मोतियाबिंद बन गया व लेंस बैग सहित आधा टूट गया था।

जहां उसने देवली के अन्य अस्पतालों में दिखाकर परामर्श लिया वही उसे जयपुर रेफर कर दिया गया व बताया कि इसमें तीन ऑपरेशन करने पड़ेंगे। मरीज की किस्मत अच्छी थी जो उसे बंगाली कॉलोनी के ही मोहन सेन ने माहेश्वरी आई हॉस्पिटल में भेजा जहां उसे बताया गया कि आजकल ऐसी रिंग है जिसके माध्यम से एक ही सिटिंग में यह ऑपरेशन नॉर्मल ऑपरेशन की भांति सफलतापूर्वक किया जाता है। जहां डॉक्टर की बात से मरीज व उसके परिजन संतुष्ट हो गए और उन्होंने उक्त ऑपरेशन माहेश्वरी आई हॉस्पिटल में करवाया

जहां उसका एक ही सिटिंग में यह ऑपरेशन सफल हो गया मरीज को इडोफ लेंस डाला गया। उल्लेखनीय की इस प्रकार की चिकित्सीय सेवा देवली में उपलब्ध होने से शहर व आसपास के मरीजों को दूर दराज शहर में महंगा इलाज लेने के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। उक्त ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर लाठी के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ में युवराज सिंह, शैतान सिंह, व जसवंत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *