देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को ग्राम पंचायत गाँवड़ी में गाँवड़ी पी ई ई ओ दयाल राम मीणा ने लोक सभा चुनाव को लेकर आज ग्राम पंचायत स्तर पर बूथ अवेर्नेश ग्रुप को प्रशिक्षण दिया । ग्रुप में आंगन बाड़ी,स्वयंसेवक,स्काउट गाइड, वोलेंटसर, बी एल ओ, आजीविका मिशन की महिलाएं,बूथ प्रभारी आदि की बैठक लेकर प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में सतरंगी सप्ताह में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करना ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके। प्रशिक्षण में बूथ पर समुचित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था लाइट ,पानी,भोजन ,आवास, की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बनवारी को दी।
एवम हल्ला टोली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आजीविका मिशन की महिलाओं को मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिये प्रेरित कर बूथ तक लाने का कार्य दिया गया । बीएलओ को सत प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण,होम वोटिंग,ओर हेल्प डेस्क पर कार्य करने को कहा स्काउट सचिव ने स्काउट गाइड एवम वोलेंटसर को प्रशिक्षण दिया
और उनके कार्य व दायित्व को समझाया। इस अवसर पर वरिष्ठ अ. संजय सोयल, प्रधानाध्यापक अम्बापुरा महावीर खाती ककोडिया सुमित्रा सिंह बीएलओ दुर्गा लाल मीणा,रणवीर मीणा, बुद्धि प्रकाश,धर्मवीर,कैलाश कहार, अनिरुद्ध शर्मा सहित ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि ने भाग लिया।