देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। होम वोटिंग के द्वितीय चरण में दिव्यांग एवं 85वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता जो बूथ पर जाने में सक्षम नहीं थे आज मतदान दल ने उनके घर पर पहुंच कर मतदान सम्पन्न करवाया गया।
बी एल ओ अनिरुद्ध गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में अनुपस्थित रहे होम वोटिंग मतदाताओ के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के अनुसार आज होम वोटिंग करवाई गई थी जिसके तहत मतदान दल ने मतदाता के घर पर पहुंचकर मतदान करवाया जिससे मतदाता एवं परिजनों को खुशी हुई ।
मतदान दल के अनुसार नासिरदा में 1रतनपुरा में 1 खेड़ा गांवड़ी में 1 गांवड़ी में 1दिव्यांग मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान दल के साथ हल्का गांवड़ी पटवारी मुकेश कुमार मेघवंशी बीएलओ बुद्धि राज सिंह मीणा भी उपस्थित रहे।