देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बस स्टैंड के पास बावड़ी बालाजी मंदिर से सोमवार को श्री राम दरबार की जीवंत झांकी सजाकर भगवान श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जहां शोभायात्रा बावड़ी बालाजी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस बावड़ी बालाजी मंदिर पहुंचकर विराम हुई।
इस दौरान शहर में कई जगह शोभा यात्रा पर शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बता दे कि इस दौरान स्थानीय अखाड़ेबाज़ों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। उक्त आयोजन से जुड़े पुजारी चेतन वैष्णव ने जानकारी देते हो बताया कि बाहर से आए कलाकारों द्वारा बनाई गई श्री हनुमान जी व वानर सेवा की जीवंत झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही व शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं व पुरुषों ने भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य किया
साथ ही जय श्रीराम के जयकारों से शहर को गुंजायमान कर दिया। इसी के साथ रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां बाहर से पधारे संगीतकारों के साथ स्थानीय बाल कलाकार विप्रांस वैष्णव के सुरीले भजनों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।वहीं मंगलवार को सांय कालीन श्री बालाजी महाराज के भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। उल्लेखनीय कि पिछले 8 वर्षों से जन सहयोग के माध्यम से उक्त कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।