हरीश मीणा के समर्थन में निकाली वहान रैली, वोट इंक दिखाओ छूट पाओ,सेक्टर आफिसर ने किया बूथ का किया निरीक्षण…..

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीणा के समर्थन में मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर में वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली स्टेट बैंक चौराया, पीर बाबा, बस स्टैंड छतरी, चौराहा होते हुए प्रमुख मार्गो से गुजरी तथा कांग्रेस कार्यालय में जाकर विराम हुई। इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद पुजारी, सौरभ जिंदल, भीमराज जैन,पंकज जैन, सत्यनारायण बुलिया,मुकेश ग़ोयल, रमेश गोयल,अंकुश तिवाड़ी,महेंद्र सहित नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने कांग्रेस की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीणा को मतदान देने के अपील की।

 

न्यू लुक कलेक्शन के मालिक दिनेश जैन ने राष्ट्रहित में अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए अपने प्रतिष्ठान पर सभी शहरवासी एवं आसपास के गांव वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि राष्ट्र हित में मतदान अवश्य करें एवं जो भी मतदाता मतदान कर हमारे प्रतिष्ठान न्यू लुक कलेक्शन पर खरीदारी करता है उसे एक्स्ट्रा 10 परसेंट की छूट दी जाएगी और यदि किसी की शादी में दूल्हे की शेरवानी बुक करवानी हो और वह दूल्हा यदि मतदान किया हुआ होगा उसके हाथ पर स्याही का निशान होगा तो उसे 27 तारीख को बुकींग करवानें पर 1000 रूपए की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार वोट इंक दिखाने पर अभिनंदन पॉलीक्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर कंप्यूटराइज्ड लैब पेट्रोल पंप चौराहा देवली में सभी प्रकार की जांचों पर 25% की छूट दी जा रही है।

उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि सर्वोदय सेवा संस्थान देवली से जुडे 26 विद्यालयों ने निर्णय किया कि उनके विद्यालय के जो छात्र, छात्राए अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों की स्याही लगी अंगुली के साथ सेल्फी डालेगें तो उन्हें विद्यालय स्तर पर पारितोषिक दिया जाएगा। इसी तर पडौस के व्यक्तियों की फोटो शेयर करने पर विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। किशनराम मोहनलाल के प्रोपराईटर सौरभ जिन्दल ने 26 से 27 अप्रैल तक मतदान कर अंगुली पर स्याही दिखाने पर पेट्रोल की खरीद पर प्रति लीटर एक रुपए की छूट देने के लिए कार्यालय को अवगत कराया है। उपखण्ड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना ने मतदान दिवस के दिन केन्द्र पर जाकर मतदान करने की लोगों से अपील की है। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हैं।

 

बुधवार को रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे सेक्टर आफिसर पंकज विजय ने तीन बूथों का निरीक्षण किया बूथ संख्या 101व 102व103का अवलोकन कर भौतिक सुविधाओं को देखा वहीं फर्नीचर जल व छाया आदि वयवस्था को देखकर निर्देश दिए इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय कुमार जैन व सुपरवाइजर दोलतसिह व संबंधित बीएल ओ उपस्थित थे यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *