* एक तस्कर आया पकड़ में….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मां बीजासन गौशाला देवली व गोरक्षा दल एवं हनुमान नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पिकअप में भरकर ले जाये जा रहे गौवंश को बीती रात्रि पकड़ा है।
गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष नीरज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात्रि को टोंक गौ रक्षा दल को पिकअप में गोवंश ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर गौ रक्षा दल के सदस्यों ने पीछा करना शुरू कर दिया। इस दरमियान देवली गौ रक्षा दल व मां बीजासन गौशाला समिति को इसकी सूचना दी गयी जिस पर गौसेवक हनुमान नगर पुलिस के साथ चिंताहरण बालाजी मोड़ पर पिकअप के आने का इंतजार करने लग गए। वही रात्रि के करीब 2 बजे पिकअप आई लेकिन मौके पर पुलिस व गौसेवकों को देखकर तेज़ गति से पिकअप को भगाने का प्रयास किया हड़भडाटी में रोडवेज को भी टक्कर मार दी।
पिकअप के रुकते ही चालक व परिचालक भागने लगे
जहाँ चालक को गौ रक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गौ सेवक परमेश्वर खटीक ने बताया कि मामले में उन्होंने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है व पुलिस ने मध्यप्रदेश के जावरा निवासी मोहसिन को डिटेन किया है।पिकअप में रस्सी से बांधकर रखे गए नंदियों को मुक्त करवाकर बायपास स्थित मां बीजासन गौशाला में सुरक्षित उतारा गया है। इस दौरान भगत सिंह गौशाला के अजय चौधरी, महावीर, कुलदीप मीणा, मानसिंह मीणा भी मौजूद रहे।