देवली:-(बृजेश भारद्वाज) आपसी रंजिश एक जनप्रतिनिधि को उस समय भारी पड़ गयी जब एक सिरफिरे युवक ने पार्षद को बीच बाजार रोककर उन पर हमला बोल दिया। गनीमत ये रही कि लोगो ने बीच बचाव कर पार्षद को बचा तो लिया किंतु इस दौरान हमलावर युवक अपना काम कर चुका था।
दरअसल मामला टोंक के देवली शहर का जहाँ पालिका में वार्ड नं 13 के जनप्रतिनिधि दुर्गेश नंदन तेली दोपहर डेढ़ बजे करीब अपनी स्कूटी से जयपुर रोड स्थित होटल से अपने घर जा रहे थे। इस बीच आरोपी युवक भीमा साहू ने उन्हें पेट्रोल पंप चौराहा पर रोक लिया व मारपीट पर उतारू हो गया। आरोपी ने दुर्गेश नंदन तेली के सिर पर दो बार पत्थर मारे।
जिसमें तेली बच गए। लेकिन तीसरी बार के हमले में पार्षद के सिर में पत्थर लग गया। चोट लगने से दुर्गेश के सिर से खून बहना शुरू हो गया। लोगों ने दुर्गेश को देवली चिकित्सालय में भर्ती कराया वही घटना के बाद भीमा मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका चुनाव के बाद से उक्त युवक पार्षद से रंजीश पाले हुए है। दुर्गेश ने बताया कि युवक उन पर पूर्व में भी दो बार हमले कर चुका है। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज है। उक्त मामले में पार्षद की तरफ से पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।