अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ने आरकेएसएमबीके परीक्षा का किया निरीक्षण।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ने आयोजित आरकेएसएमबीके परीक्षा आकलन -3 का आकस्मिक निरीक्षण किया।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि एसीबीईओ मीणा ने परीक्षा संचालन,बैठक व्यवस्था, अनुपस्थिति रजिस्टर,पेपर लिफाफा रजिस्टर,आदि का अवलोकन किया। परीक्षा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि सोमवार को दो पारी में आयोजित परीक्षा की प्रथम पारी में मीणा ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रथम पारी में कक्षा 3 की अंग्रेजी,4 की गणित,6 की अंग्रेजी तथा 7 की हिंदी एवं द्वितीय पारी में कक्षा 3 की गणित,4 की अंग्रेजी,6 की हिंदी तथा 7 की गणित की परीक्षा आयोजित हुई।

दोनो पारियों में कुल 171 परीक्षार्थियों में से 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।मंगलवार को द्वितीय पारी में 12 से 01 बजे तक कक्षा 3 व 4 की हिंदी,6 की गणित तथा 7 की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी। यहां उल्लेखनीय हैं कि कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं तथा 5 की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से आयोजित होंगी। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता, प्राध्यापक लादू लाल मीणा,त्रिलोक चंद कलाल,अशोक शर्मा मनीषा जैन मुकेश गुर्जर, रेखा मीणा सहित परीक्षार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *