देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।विहिप,बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में दस दिविसीय भव्य गणेश महोत्सव में बुधवार रात्रि को नन्हे नन्हे बच्चो ने दिव्य वेशभूषा प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली व शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि गणेश महोत्सव में बुधवार रात को बच्चे मनमोहक भगवान की दिव्य वेशभूषा में सज-धज के आए।
कोई बच्चा शिव बना कोई राम तो कोई कृष्ण नन्ही नन्ही बच्चियां भी राधा रानी व सरस्वती, सीता बनी। समिति के अध्यक्ष पंकज जैन व मंत्री राकेश ओसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि माया सुवालका व मुख्य अतिथि इन्वेहर क्लब की नेहा जैन, सोनू चौधरी, वर्षा मंगल, अन्नू शर्मा का दुर्गा वाहिनी की मनीषा, नेहा, कविता, रेणु, राजकुमारी ने स्वागत सत्कार किया। बच्चो ने चम्मच रेस, कुर्सी रेस जैसे खेलो में भाग लिया। इन्वेहर क्लब के द्वारा दस दिविसीय कार्यक्रम में पानी की व्यवस्था क्लब द्वारा रहेगी।
अतिथियों के द्वारा सभी बच्चो को उपहार दिया गया। मंच संचालन सुरेंद्र डिडवानिया ने किया। कार्यक्रम में प्रखंड मंत्री विशाल राव, जसवंत सिंह , जितेंद्र चौधरी,तेजेन्द्र पारीक,संजय सिंघल,हनुमान बलसोरा, दिनेश जैन, भागचंद सेन,जितेंद्र हावा, बजरंग दल से खेमचंद, गोविंद, दीपक, नितेश, जितेंद्र मेंहता, कमल, मयंक, रोहित,योगेश, अजय,सहित शहर के नागरिक उपस्थित थे।