देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अनिशा शर्मा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली के निर्देशन में विश्व श्रम दिवस पर आम्रपाली बालगृह एवं शिक्षण संस्थान में विधिक जागरूकता कैम्प एवं रैली तथा राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र देवली, दूनी, घाड, नासिरदा, नगरफोर्ट पर मेडिकल कैम्प एवं योगा कैम्प का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान बंशीलाल कलवार पैनल अधिवक्ता द्वारा बालगृह में निवासरत बच्चों को बताया कि हर साल 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है, जैसे कामगार दिवस, श्रम दिवस, श्रमिक दिवस और मई दिवस। इस दिन को एक बेहद खास मकसद के साथ मनाया जाता है और वह है श्रमिकों के योगदान की सराहना करना और लोगों को उनकी परिस्थिति और समस्याओं के बारे में जागरूक करना।
इस दिन के जरिए लोगों को श्रमिकों के प्रति संवेदनशील बनाने और देश निर्माण में उनकी अहम भूमिका के बारे में सजग करने की कोशिश की जाती है। सुरेन्द्र कुमार सुवालका पैरालिगल वॉलेन्टियर्स ने बताया कि आज के दिन को हम श्रमिकों के लंबे संघर्ष के लिए याद करते हैं, उचित व समान वेतन एवं सम्मान, सुरक्षित काम करने की स्थिति, संगठित होने व अपनी आवाज कार्यस्थलों, अदालतों और सरकार में सुने जाने के अधिकार के लिए याद करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस आज की दुनिया के निर्माण में श्रमिकों के योगदान और बलिदान को दर्शाता है। बच्चों को घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, सम्पत्ति के अधिकार, वैवाहिक कानून एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम, शिक्षा के अधिकार, बाल श्रम एवं तस्करी रोकथाम अधिनियमों, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संधालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। बालगृह रैली के दौरान दिनेश प्रजापत, हेमराज, राजाराम, सुमन वैष्णव उपस्थित रहें।