राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की उप शाखा देवली के चुनाव कल, ए सी बी ई ओ ने नामांकन बढ़ाने पर दिया बल,14 मई से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद बंद।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की जिला कार्यकारी के निर्णय अनुसार कल उप शाखा देवली के चुनाव कार्यक्रम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्यालय परिसर बस स्टैंड के पास देवली मैं रखा गया है ।

शंकर लाल हाडा ने बताया कि कल बुधवार को चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश चंद जाट एवं राम प्रसाद धाकड़ की उपस्थिति में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे साथ ही शिक्षकों की ज्वलंत मांगों पर चर्चा की जाएगी समस्त शिक्षकों से निवेदन है की अपनी व्यक्तिगत या कार्यालय संबंधी समस्या हो तो कल बैठक में संगठन के समक्ष रखें, जिससे संगठन स्तर पर चर्चा कर उनका समाधान किया जा सके।


नामांकन बढ़ाकर अधिक से अधिक बच्चों का नाम अंकित करने पर दिया बल।

 

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में आगामी सत्र को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को नामांकन बढ़ाकर अधिक से अधिक बच्चों का नाम अंकित करने पर बल दिया गया। शिक्षक राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सत्र को लेकर ए सी बी ई ओ
प्रधान मीना देवली द्वारा मीटिंग ली गई,जिसने बच्चो का नामांकन बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा कर निर्देश प्रदान किए।

बारदाना समाप्त होने पर 14 मई से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद बंद रहेगी।

 

देवली क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटिड द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही सरसों की खरीद 14 मई से बंद रहेगी। समिति के लेखापाल सीताराम पंचोली ने बताया कि देवली, नासिरदा, रामथला, दूनी ओर गुराई खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद की जा रही थी, लेकिन बारदाना समाप्त होने पर सभी केंद्रों पर 14 मई से सरसों की खरीद बंद रहेगी। बारदाना की आपूर्ति होते ही खरीद पुनः शुरू की जाएगी। एवम किसानों को सूचित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *