राजस्थान शिक्षक संघ(शेखावत)उप शाखा देवली का चुनाव हुआ संपन्न, शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण लेने रवाना हुए दो बजरंगी।

Uncategorized

शिशुपाल चौधरी अध्यक्ष एवं कैलाश शर्मा मंत्री निर्वाचित…

देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उप शाखा देवली का चुनाव जिला संरक्षक ज्ञान सिंह एवं चुनाव अधिकारी सैनी तथा जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी व जिला मंत्री रामप्रसाद धाकड़ की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए जिसमें उपस्थित साथियों ने सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी एवं तहसील मंत्री कैलाश शर्मा को निर्वाचित किया गया।

साथ ही सीबीईओ रामराय मीणा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी तथा कार्यालय संबंधित किसी भी प्रकार की पेंडेंसी को तुरंत निस्तारण का आश्वासन दिया । कार्यकारिणी में तहसील उपाध्यक्ष ग्रामीण राकेश कुमावत उपाध्यक्ष शहरी दौलत साहू कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश माहेश्वरी संगठन मंत्री शंकर हाडा प्रचार मंत्री जितेश कुमार बेरवा प्रबोधक प्रतिनिधि शंकर लाल मीणा वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि प्रियंका जैन राकेश कुमावत शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि श्रीमती अनुप्रिया शर्मा व्याख्याता प्रतिनिधि भरत लाल यादव शिक्षक प्रतिनिधि में शर्मा महिला मंत्री गुलाब मीणा पीईईओ प्रतिनिधि फूला देवी सुभद्रा कुमारी चौहान गोपी राम मीणा कैलाश गुर्जर बाबूलाल रेगर इनका निर्वाचन निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से किया गया

जिला संरक्षक ज्ञान सिंह ने संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं आगामी समय में होने वाले कर्मचारियों के हित में संघर्ष करने को तैयार रहने का आह्वान किया साथ ही संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी एवं जिला मंत्री रामप्रसाद धाकड़ ने संगठन की भूमिका एवं विगत वर्षों में हुए संघर्षक के बारे में सभी शिक्षक साथियों को अवगत कराया मीटिंग में देवली तहसील के शिक्षक साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण लेने रवाना हुए दो बजरंगी।

 

विश्व हिंदू परिषद द्वारा भरतपुर में आयोजित बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने हेतु देवली से भी दो बजरंगी रवाना हुए। बजरंग दल से जुड़े खेमराज कोहली ने बताया कि एजेंसी एरिया क्षेत्र के आकाश बेरवा मयंक महावर बजरंग दल के भरतपुर में आयोजित होने वाले शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे इस दौरान 7 दिन तक भरतपुर में ही रहकर बौद्धिक, शारीरिक एवं आत्मरक्षा, राष्ट्रीय एवं सामाजिक आंदोलन संबंधित विभिन्न प्रकार के विषयों का प्रशिक्षण लेंगे। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री विशाल प्रतिहार ने बताया कि दोनों बजरंगी विगत 1 साल से पेट्रोल चौराहे पर चलने वाले मिलन केंद्र पर भी लगातार आ रहे थे। दोनों बजरंगी भाइयों को माला पहनाकर व तिलक लगाकर देवली से शुभकामनाओं सहित रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *