पार्षद की धमकी के बाद हरकत में आये प्रशासन व अधिकारी,कर्मचारी ।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज) पिछले 15 – 20 दिन से चला आ रहा जलदाय विभाग व आमजन के बीच शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। रोज किसी ने किसी वार्ड में गंदे पानी व कम जलापूर्ति की शिकायतें सामने आ रही है।

हद तो तब हो गई जब वार्ड नंबर 9 के नगर पालिका पार्षद पवन सिंघल ने उक्त समस्या की सुनवाई न होने पर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। अगले ही दिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पवन कुमार शर्मा व सहायक अभियंता पीएचईडी ने वार्ड नं 7 व 9 का मौके पर जाकर निरीक्षण किया व सेम्पल जुटाए। जहाँ कई कनक्सनों में पानी का प्रेसर कम पाया गया।

सहायक अभियंता पीएचईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि टोंक से नई मोटर मंगवाई जा रही है। वहीं पाइप लाइन के लिकेज़ेज़ चेक करवाये जा रहे है। विभाग के पास हैंडपंप व अन्य मोटरों को ठीक करने का टेंडर एक ही ठेकेदार के पास है जहाँ लेबर कम होने के कारण कार्य ठीक समय पर संपादित नही हो पाते है। फिर भी जो काम अति आवश्यक है उनको पहले निपटाने का प्रयास करते है। आज जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी देवपुरा पहुंच रहे हैं जहां से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। वहाँ मौजूद समस्याओं का हल करने के प्रयास किये जा रहे है। जिससे कि शहर में पर्याप्त जलापूर्ति हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *