खुले नालो को ढकवाया,साइकिले पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। खुले नालो मे लोग कचरा डाल कर अवरूद्द कर देते हे जिससे नाले भर जाते हे ओर गन्दे पानी की निकासी नही हो पाती हे।  पार्षद लोकेश लक्षकार ने पालिकाध्यक्ष नेमीचन्द  जैन को समस्या से अवगत करवाया एवं समाधान करने की मांग की । पालिकाध्यक्ष के निर्देश के बाद नालो पर खुले स्थानो पर  पत्थर रखवा कर उन्हे ढकवाया  गया । लोकेश लक्षकार ने बताया की जनता   कोलोनी ,गुरूद्वारा रोड,गोशाला रोड पर नालो पर पत्थर रखवा कर ढकवाया गया हे व जल्दी ही गोरव पथ पर भी रखे जायेगें।

साइकिले पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे।

गुरुवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में सत्र 2022-23 की कक्षा 9 में पढ़ने वाली  43 छात्राओं और 2023-24 की 30 छात्राओं को आज साइकिल वितरण की गई। विद्यार्थियों को साइकिल मिलते ही उनके चेहरे  खुशियों से खिल उठे।बइस मौक़े पर प्रधानाचार्य  कैलाश वर्मा,DEO प्रतिनिधि अरविंद वर्मा व्याख्याता प्रवीण कुमार जाँगीड़,मुकेश शर्मा ,राजाराम मीना,अध्यापक राकेश तिवारी,मनीष कुमार शर्मा,अर्जुन लाल रेगर,शिवजी लाल जाट  शंकर लाल जाट, भगवती अजमेरा,मधुबाला कोठारी,भोलाराम मीना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *