देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सतवाड़ा (राजमहल) ग्रा.पं. देवीखेड़ा में विद्यालय विकास हेतु संसाधन भेंट किये गए है। प्रधानाचार्य सत्येन्द्र जोशी ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा रूपये 22500 की कीमत के 15 सेट लोहे के स्टूल व टेबिल भेंट किये गये।
इसी प्रकार सत्र 2023.24 के कक्षा 12 के छात्र / छात्राओं ने विद्यालय विकास में सहयोग कर लोहे की आलमारी (रूपये 5500) व भामाशाह छीतर लाल मीणा सेवानिवृत्त वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी (भारतीय रेलवे) ने लोहे की एक आलमारी (रूपये 6500) भेंट कर विद्यालय विकास में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर SDMC/SMC सदस्य अशोक कुमार जैन, कैलाश चन्द शर्मा, राम रतन जाट, बद्री लाल जाट, औम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे। शाला परिवार के सदस्य राजेश कुमार मीणा, संगीता जोशी, सत्यनारायण सोयल, अरूण कुमार माहेश्वरी, बजरंग लाल बैरवा, महेश कुमार धोबी, छीतर लाल मीणा, कमलेश वैष्णव, बद्री लाल वर्मा, तुलसी राम सोयल,हेमराज रेगर व शिवदयाल गुर्जर उपस्थित रहे। SDMC/SMC सदस्यों व प्रधानाचार्य सत्येन्द्र जोशी ने विद्यालय विकास हेतु दिये गये सहयोग के लिये विद्यालय व एस.डी. एम.सी. की और से विधालय परिवार के सदस्यों एवं श्री छीतर लाल मीणा सेवानिवृत्त वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी (भारतीय रेलवे) व सत्र 2023.24 के कक्षा 12 के छात्र / छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
प्रवेशोत्सव व हाऊस होल्ड सर्वे का प्रशिक्षण दिया।
रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे आर पी नासिर हुसैन सी बी ई ओ देवली ने आज प्रवेश संबंधी हाऊस होल्ड सर्वे का प्रशिक्षण दिया प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि आर पी महोदय ने इस अवसर पर विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर दयानंद वर्मा उप प्राचार्य एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।
मॉडल विद्यालय देवली के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का तोतला परिवार ने किया सम्मान
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा घोषित कक्षा 10 व कक्षा 12 में बोर्ड परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का तोतला परिवार पनवाड के द्वारा सम्मान व अभिनंदन किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को घोषित सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 व कक्षा 12 में मॉडल विद्यालय देवली के विद्यार्थियों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके देवली परिक्षेत्र में अपना नाम रोशन किया। इसी क्रम में तोतला परिवार के मुखिया चंद्रप्रकाश माहेश्वरी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹5000 तथा 80 से 90% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹2000 दिए । इसी क्रम में मॉडल विद्यालय देवली में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि सत्यनारायण जी माहेश्वरी ने तोतला परिवार के द्वारा घोषित सम्मान राशि प्रदान करके छात्रों का सम्मान किया। कक्षा 12 में कुमकुम मीणा व कक्षा 10 में परवीन बानो ,प्रतिभा वर्मा ,आर्यन मीना, सम्यक जैन, नवीन मीणा ,अक्षरा जैन ,निमित्त मित्तल, केशव साहू को श्री माहेश्वरी ने उक्त नगद राशि व प्रशंसा पत्र देकर के सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण वमंत्रालय कर्मचारी उपस्थित थे।