देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राज्य सरकार की योजना अंतर्गत प्राप्त साइकिलों का वितरण किया गया । पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति मोहम्मद नासिर तथा एसडीएमसी सदस्य सत्यनारायण तिवारी की उपस्थिति में छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
साइकिल वितरण प्रभारी प्राध्यापक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए 23 साइकिल एवं सत्र 2023-24 हेतु 50 साइकिल सहित कुल 73 साइकिल प्राप्त हुई थी जिनका वितरण किया गया है। यहां उल्लेखनीय हैं कि सत्र 2022-23 की साइकिल जुलाई 2022 में तथा सत्र 2023-24 की साइकिल जुलाई 2023 में प्राप्त हो जानी चाहिए थी मगर उक्त साइकिल दो सत्र के बाद में प्राप्त हुई हैं।
देर आए दुरुस्त आए छात्राएं साइकिल पाकर बहुत खुश नजर आ रही थी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता,शांतिलाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरूका,संजीव भारद्वाज,महावीर प्रसाद बडगूजर,महेंद्र चौधरी,लादू लाल मीणा, शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट सहित छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।