देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सरोली मोड़ स्थित शिव पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 26 मई को प्रातः 9 बजे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभाओं के प्रोत्साहन, मार्ग दर्शन,व सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष टोंक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश नैन प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही प्रोत्साहित कर कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन करेंगे।
परीक्षा प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि प्रातः 9 बजे परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात 11 बजे परिणाम घोषणा तथा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक ग्रुप में 1st रैंक पर ₹11000 द्वितीय रैंक पर 5100, तृतीय रैंक पर 3100, चतुर्थ रैंक पर ₹2100, पंचम रेंक पर 1100 का नकद इनाम तथा 6 से 10वें स्थान तक 10% छात्रवृति व स्कूल बैग तथा 11वें से 100वें स्थान तक 5% छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्रबन्ध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि शिव पब्लिक स्कूल व निदेशक डॉ शिवजी लाल चौधरी हमेशा ही जिले के उच्च शैक्षिक स्तर तथा प्रतिभा प्रोत्साहन नवाचारों के लिए जाने जाते हैं। इस कार्यक्रम में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलेगा। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि शिव पब्लिक स्कूल व निदेशक सर का उद्देश्य है कि कम फीस में कोटा, शेखावाटी ,जयपुर, से भी बेहतर सुविधा व परिणाम यहां पर मिले।
अभी हाल ही में 12वीं बोर्ड के जारी परिणाम में भी शिव पब्लिक स्कूल ने जिले व राज्य में बेहतर परिणाम दिया है छात्रा रिंकू गुर्जर ने 95% अंक लाकर जिले व राज्य में नाम रोशन किया है तथा 60 छात्राओं का गार्गी पुरस्कार में चयन हुआ है तथा 15 विद्यार्थी 90% से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।पिछले वर्ष भी छात्रा अनादि जैन 98:50% अंक लाकर राजस्थान में नाम रोशन किया था प्रतिभाओं को विजय उत्सव में मोटरसाइकिल, स्कूटी ,लैपटॉप ,टैबलेट्स, रेंजर साइकिल ,ट्राफी ,मेडल , देकर विशाल विजयोत्सव में सम्मानित किया गया था। प्रतिभा खोज परीक्षा प्रतिभाओं के लिए अपनी प्रतिभा का दिखाने का एक अनूठा अवसर है। इस जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में पूरे जिले की प्रतिभाएं सादर आमंत्रित है।