देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को शहीद हंसराज जाट राउमावि निवारिया में आबकारी अधिकारी ने 51000/- और स्थानीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका कृष्णा मिश्रा ने विद्यालय विकास हेतु राशि भेंट की। प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में पूर्व में अध्ययन कर चुके निवारिया निवासी भूतपूर्व सैनिक शिवराज मीणा आबकारी इंस्पेक्टर के पद से भीलवाड़ा से सेवानिवृत्त होकर ग्रामवासियों एवं परिवारजनों सहित शहीद हंसराज जाट राउमावि निवारिया में पहुँचे जहाँ उन्होंने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर सेल्यूट किया।और विद्यालय विकास हेतु 51000 रुपये भेंट किये।विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने
शिवराज मीणा का भव्य स्वागत किया।
इसी प्रकार आज विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका कृष्णा मिश्रा ने विद्यालय विकास में 21000/-रुपये भेंट किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ, भामाशाह कैप्टन नन्द लाल मीणा,smc, sdmc सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
देवली:- लद्दाख में नदी पार करते समय एक टैंक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्त टैंक टी-72 है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ये टैंक प्रशिक्षण मिशन पर था, इस दौरान एक नदी पार करने के दौरान ये हादसा हो गया है. यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई। आर्मी कमांडो पवन प्रजापति के सानिध्य में देवली शहीद स्मारक में सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया जिसमें मुख्य भूमि का महेश जी भारत गैस , संदीप मेवाड़ा, पंकज करण ,अमन, चंद्रशेखर विष्णु घनश्याम आदि उपस्थित रहे।
यातायात प्रबंधक की सेवानिवृत्ति पर किया स्वागत।
यातायात प्रबंधक कृष्णावतार शर्मा के बुंदी डिपो के सेवानिवृत्ति होने पर भगवान गुरु कृपा संस्थान द्वारा साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया। कृष्णावतार शर्मा भगवान कल्याण डिग्गी के मुख्य पुजारी भी है। स्वागत के दौरान पंडित मुकेश गौतम, यज्ञेश दाधीच , पंकज दाधीच,राधाकांत ,राकेश ,विकास जैन ,अंकित उपस्थित थे