देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर एवं जन सेवा समिति देवली के संयुक्त तत्वाधान में देवली में 31 मई शुक्रवार को कैंसर की निशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पेंशनर भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में की जाने वाली निःशुल्क जांचे (डॉक्टर परामर्श द्वारा) मैमोग्राफी (स्तन जांच हेतु), पेप स्मीयर टेस्ट गर्भाशय जांच हेतु) एक्स-रे (फेफड़ों की जांच हेतु), सीए 125 (ओवरी जांच हेतु), पीएसए (प्रोस्टेट जांच हेतु), अन्य रक्त परीक्षण। निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण हो तो अवश्य जांच कराएँ
मुंह या गले में न भरने वाला छाला, कुछ निगलने में दिक्कत होना, आवाज में परिवर्तन, शरीर में किसी भी भाग में गांठ, स्तन में गांठ या आकार में परिवर्तन, लंबे समय तक खांसी या कफ में खून, मलद्वार या मूत्र द्वार से खून आना, शौच की आदत में परिवर्तन, वजन का बेवजह कम होना।