देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जयपुर रोड देवली स्थित शिव नगर कॉलोनी वासियों ने पेयजल की मुख्य समस्या को लेकर 20 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा गया ।
कॉलोनी वासियों ने जलदाय मंत्री से मिलकर शिवनगर कॉलोनी की पेयजल की मुख्य समस्या को लेकर बताया कि उक्त कॉलोनी विगत 14 वर्षों से स्थापित है उक्त कॉलोनी में वर्तमान में लगभग 250 से 300 आवासीय मकान बने हुए हैं । इसके अतिरिक्त और मकान वर्तमान में भी निर्माणाधीन है। वहीं कॉलोनी में इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा आज तक पेयजल हेतु कोई स्थाई कनेक्शन नहीं कर रखे हैं। उक्त कॉलोनी नगर पालिका के पैरा फेरी क्षेत्र में आने के कारण स्थानीय प्रशासन भी किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं देता है
तथा मांग करने पर भी पैरा फेरी एरिया होने बहाना बनाकर नजरंदाज कर देते है। जिसके कारण संपूर्ण कॉलोनी वासी पेयजल की गंभीर समस्या से परेशान है ।इसके आलावा कॉलोनी में तीनो मुख्य लिंक रोड भी पक्के नहीं बने हुए हैं ।उक्त दोनों समस्याओं को लेकर शिवनगर कॉलोनी के 20 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने जलदाय मंत्री से मिलकर ज्ञापन सोपा। पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने तत्काल उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर बात करके कॉलोनी में देवली शहर हेतु 10.50 करोड़ के प्रोजेक्ट में उक्त कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए प्रपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिए। देवली से गए 20 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री का स्वागत किया। पीएचडी मंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि जल्द ही दोनो समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाएगा।
नलों में पानी का प्रेशर कम होने से सप्लाई अपर्याप्त,टेंकरो से पानी पूर्ति करने की मांग।
देवली शहर के वार्ड न0 4 कीर मौहल्ला देवली गांव रोड़ पर प्रेशर से पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। नलों से पानी नही आने के कारण मई माह की भीषण गर्मी में अब वार्डवासियों के सामने पीने का पानी भरना मुश्किल हो रहा है
लगातार यह क्रम बना रहने से अब पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है। वार्ड वासियों का कहना है कि इसको लेकर 24.04.2024 को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका देवली, सहायक अभियंता पीएचईडी विभाग उपखंड देवली, तहसीलदार देवली ने वार्ड न0 4 कीर मौहल्ले में दिनांक 25.04.2024 से 15.05.2024 तक 6 टैंकर प्रतिदिन 4000 लीटर क्षमता के 6 स्थानों पर पानी सप्लाई करने के आदेश जारी किए थे। वार्ड वासियों का कहना है कि उक्त दिनांक 25.04.2024 से 15.05.2024 तक 1 या 2 टैंकरों से ही पानी की सप्लाई हुई है। अतः कीर मौहल्ला वार्ड न० 04 मे लगी जलदाय विभाग की पाईपलाइन भी जर्जर व पुरानी हो चुकी है जो काम करने में असमर्थ सी हो गई है। वार्ड वासियों की मांग है कि जब तक नई पाइपलाइन नहीं डाल दी जाती तब तक इस भीषण गर्मी के समय में टैंकरो से पर्याप्त पानी सप्लाई की व्यवस्था को निरन्तर जारी रखा जावे।