“वृक्ष है धरती के श्रृगांर, धरती के उपहार एक वृक्ष है सींचता, जीवन एक हजार”।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अनिशा शर्मा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली की अध्यक्षता में न्यायालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

न्यायाधीश अनिशा शर्मा ने बताया कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का फैसला 5 जून 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्टॉकहोम सम्मेलन में किया गया था। भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहा है। इस वजह से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है। विश्व में ओजोन रिक्तीकरण, विषाक्त रासायनिक प्रबंधन, मरुस्थलीकरण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सजक होने की आवश्यकता है। किसी भी जीव को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पर्यावरण की आवश्यकता है।

उपस्थित न्यायाधीश अभिलाषा जेफ अपर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि शुद्ध वातावरण के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने की आवश्यकता है। न्यायाधीश ने “वृक्ष है धरती के श्रृगांर, धरती के उपहार। एक वृक्ष है सींचता, जीवन एक हजार” संदेश देकर कहाँ कि हर साल एक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। न्यायाधीश द्वारा उपस्थित आमजन को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया गया। पर्यावरण दिवस पर न्यायालय परिसर में गुलमोहर, सिरस, सिसम, कान्ज आदि पौधे लगाये गयें। पौधरोपण के दौरान के दौरान हर्ष मीणा न्यायाधीश ग्राम न्यायालय देवली, महावीर सिंह राठौड़ अध्यक्ष अभिभाषक संघ देवली, प्रकाश चन्द, राजेश जैन, रामदेव वर्मा, बंशीलाल कलवार, अजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार शर्मा, बाबूलाल कटारिया, शिवकुमार, शिवजीराम, रामलक्ष्मण गुर्जर, राजकुमार शर्मा आदि अधिवक्तागण, भवंरलाल सैनी वन विभाग कर्मचारी आकाश शर्मा, गौरव गुप्ता, बृजमोहन शर्मा, राजकुमार, रामनारायण मीणा, रामचन्द्र शर्मा न्यायिक कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *