21 जून को मनाया जाएगा योग दिवस ,व्यवस्थाओं को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देवली में आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय योग दिवस समारोह को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में नगर पालिका परिसर में बैठक आयोजित हुई। योग दिवस के ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. पीएल जांगिड़ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम देवली के अटल उद्यान (दशहरा मैदान) में होगा।

इसी तरह सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी योगाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में आयोजन स्थल की साफ सफाई, पेयजल, टेंट व्यवस्था, माइक, प्रचार प्रसार, मुख्य स्थलों के बड़े होर्डिंग समेत जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दी गई है। इसी तरह कार्यक्रम स्थल पर यातायात कानून व्यवस्था व पुलिसकर्मियों की सुनिश्चितता थाना अधिकारी देवली एवं आयोजन स्थल पर संपूर्ण देखरेख जनप्रतिनिधियों का गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था तहसीलदार करेंगे। इसी तरह योग दिवस पर जलपान, पेयजल व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, चिकित्सा विभाग की टीम की मौजूदगी समेत काम की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी गई। बैठक में उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *