देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सीएम भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम को लेकर पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा एवं पूर्व प्रधान शीला मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों व कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा में पहुंचें।
रविवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा टोंक से किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किसानों के खातों में डाला। जनसभा को लेकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान शीला राजकुमार मीणा ने दर्जन गांव बोटुंदा कुरासिया, रामपुर, भेरूपुरा मीणा राजमहल, देवी खेड़ा, संथली, नयागांव लाखोलाई, पोल्याड़ा, मुंडिया दोलतामोड, सांवतगढ़ आदि गांव पीले चावल बांटकर सभा में आने का न्योता दिया था।
जहाँ राजकुमार मीणा के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों व सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के टोंक आगमन पर किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं कार्यकर्ता आतिशबाजी, ढोल नगाड़े के साथ सभा में पहुँचे।
इस दौरान साथ में मोर्चा उपाध्यक्ष धीरज मीणा महामंत्री हरिकांत मीना, कीमत राज मीणा, लोकेश मीणा, सुनील मीणा, बुधराज मीणा, दिनेश मीणा, अंबालाल मीणा, हरि ओम मीणा, ओम प्रकाश मीणा, बन्ना लाल जी चौधरी, बंटी गुर्जर, शिवराज साहू, विक्रम सिंह राजावत, सागर मीणा, बनवारी लाल बेरवा, अशोक बैरवा आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सभा में उपस्थित रहे।
राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के टोंक आगमन पर शिक्षाविद् समाजसेवी शिवजी चौधरी ने किया स्वागत।
आज किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम के तहत राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्भजनलाल शर्मा के टोंक आगमन पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षाविद, गोसेवक, समाज सेवक डॉ शिवजी चौधरी निदेशक शिव शिक्षा समिति सरोली मोड़ जनसेवक देवली उनियारा ने 300 गाड़ियों के काफिले एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ यशस्वी मुख्यमंत्री के आगमन पर हनुमानजी की तस्वीर भेटकर उनका स्वागत सम्मान किया।