देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। महावीर दिगम्बर जैन मंदिर और महावीर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सकल जैन समाज के 10 th ओर 12th में उत्कृष्ट नम्बर से उतीर्ण छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को सील्ड ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया
वही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया साथ ही छात्राओं के माता पिता और परिवारजन का भी सम्मान किया गया। सम्मान करने में महावीर मंदिर ट्रष्ट के पदाधिकारी महावीर नवयुवक मंडल के सदस्य और त्रिशला महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रही।समारोह में पधारे हुए सभी मंदिरों के नवयुवक मंडल अध्यक्ष और सकल जैन समाज के सदस्यो का महावीर मन्दिर ट्रष्ट के अध्यक्ष विमल जैन, नवयुवक के अध्यक्ष सुरेश सोनी व त्रिशला महिला मंडल की अध्यक्षा पिंकी सेठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजकीय मॉडल स्कूल देवली में कक्षा 11 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ।
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली में सत्र 2024 25 के लिए कक्षा 11 विज्ञान वर्ग के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार मीणा ने बताया कि जिला स्तर से गठित प्रवेश समिति की ओर से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी ।इच्छुक विद्यार्थी 24 जून तक सुबह 7:30 से दोपहर 2:00 बजे तक स्कूल से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं ।गणित एवं जीव विज्ञान के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र भरकर 24 जून तक जमा करा सकते हैं।
कक्षा 11 में प्रवेश के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से कक्षा 10 में 66.50 न्यूनतम अंक एवं अन्य बोर्ड से 72.2% न्यूनतम अंक अनिवार्य है प्रवेश प्रभारी श्री जितेंद्र सोयल के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। रिक्त सीटों पर शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। 27 जून को सभी पात्र विद्यार्थियों की सूची चस्पा कर दी जाएगी ।1 जुलाई से सत्र प्रारंभ हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप निम्न नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।9950988102,7737001401