अभिरुचि शिविर में नृत्य और संगीत के साथ सिखाए जा रहे विभिन्न कौशल,ईद-उल-अजहा की नमाज 17 जून को होगी।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में देवली में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में बालक और बालिकाएं नृत्य और संगीत सीखने के साथ अपने कौशलों का विकास कर रहे हैं ।

स्थानीय संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि प्रशिक्षिका मीमांसा उपाध्याय के द्वारा शिविरार्थी बालिकाओं को नृत्य का अभ्यास करवाया जा रहा है जिसमें वेस्टर्न, क्लासिकल ,राजस्थानी , एकल और सामूहिक नृत्य का अभ्यास जारी है। ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर अनिल गौतम में बताया कि प्रशिक्षक दिव्यांश शर्मा बालवीर ग्रुप को हारमोनियम पर विभिन्न रागों का अभ्यास करवा रहे हैं संगीत के सुर ताल की सैद्धांतिक और प्रायोगिक जानकारी पाकर बालक अपने कौशल में प्रवीण हो रहे हैं।

बालक बालिकाओं में सभी अभिरुचियों में कौशल का विकास करने के प्रति रुचि देखी जा रही है, इसी प्रकार पेंटिंग , मेहंदी,आर्ट एंड क्राफ्ट और कंप्यूटर की कक्षा भी यथावत शिविर में जारी है । ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर प्रियंका जैन,भावना शर्मा, आशा मेडतवाल, खेमराज मीना, मुकेश प्रजापति,शिशुपाल चौधरी द्वारा विभिन्न कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।


ईद-उल-अजहा की नमाज 17 जून को होगी।

 सीआईएसएफ स्थित ईदगाह परिसर में आगामी 17 जून को ईद उल अजहा की नमाज अदा की जाएगी। समाज के प्रवक्ता अख्तर सनाउल्लाह खान ने बताया कि सुबह 7:45 बजे नमाज अदा की जाएगी। यह नमाज एजेंसी मरकज मस्जिद के हाफिज बरकतुल्लाह खान द्वारा अदा करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से समय पर ईदगाह पहुंचने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *