देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए बनाया गया देवली व्यापार महा संघ माह के अंतिम मंगलवार को बंद रखने के निर्णय को लेकर काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है। कई व्यापारी माह के अंतिम मंगलवार बाजार बंद के आदेश के बावजूद भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने से बाज नहीं आ रहे है।
जिसके चलते देवली व्यापार महासंघ की एकता व अखंडता पर पेचीदा सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि माह के अंतिम मंगलवार को बाजार बंद करने का निर्णय समस्त व्यापारियों की स्वीकृति के बाद ही लिया गया था लेकिन इसके बावजूद कई व्यापारियों ने अपनी मनमानी शुरू कर दी जिसके चलते यह सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। व्यापार महासंघ देवली अध्यक्ष चांदमल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा माह की आगामी 21 मई को सांय 7:00 बजे बगीची के बालाजी परिसर में महासंघ की तरफ से शहर के सभी व्यापारियों की आवश्यक बैठक रखी गई है।
जहाँ बैठक के प्रमुख एजेंडे में माह के आखरी मगंलवार बंद रखने या खुला रखने पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय की बाजार बंद करने को लेकर शहर में व्यापारियों के मन में कई तरह की कुंठाएं हैं। बैठक में व्यापार महासंघ सभी व्यापारियों की पीड़ाओं को सुनकर उन्हें संतुष्ठ करने का प्रयास करेगा।