बच्चों को बाँटे मिठाई, पटाखे ,ऊनी कपड़े ,बेग जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाई दीपावली।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बच्चों के संग खुशियां ” एक प्रयाश”कार्यक्रम के तहत सामाजिक सरोकार से जुड़ी टीम द्वारा कोटा जयपुर हाईवे , माँ बिजासन गोशाला कुंचलवाड़ा कलाँ के सामने बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली मनाई। टीम सदस्यों ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर टीम द्वारा आपसी सहयोग से बच्चो को मिठाई, पटाखे, ऊनी कपड़े एवं बेग वितरित किये गये।

जिससे ये सब पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। वही बच्चो के माता पिता का मुंह मीठा करवाकर दीपावली की रामा श्यामा की गई। गौरतलब है कि यह टीम पिछले दस से ज्यादा वर्षों से यहाँ निवास करने वाले बच्चो के बीच पहुँच कर अपने सदस्यों के जन्मदिन, नववर्ष ,मकर सक्रांति, राखी, दीपावली पर्व व बच्चो के जरूरत के हिसाब से अन्य कार्यक्रम भी इन बच्चों के बीच आकर मनाए जाते हैं वही यह टीम सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यक्रम क्षेत्र में करवाते आ रहे हैं।

सहयोगी टीम चेतन शर्मा ,गिरधारी पांचाल, पवन गौतम ,अमित पांचाल, राकेश पाराशर, अक्षय शर्मा ,अभिषेक यादव ,निशांत मेघवंशी ,मनीष जांगिड़ ,अमित जैन, अश्वनी चौधरी ,दौलत सेन,सोनू गोड, बंटी जैन, अनिल शर्मा समेत कई सदस्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *