देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।उपखंड देवली के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में नगर पालिका क्षेत्र के पांच विद्यालयों के कुक कम हेल्पर एवं एमडीएम प्रभारियों को राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण स्मार्ट क्लासरूम में इंटरएक्टिव प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया।
प्रशिक्षण में व्यक्तिगत स्वच्छता, रसोई घर की साफ सफाई, खाने की स्वच्छता , हाथ धुलाई , खाद्यान्न की सुरक्षा व्यवस्था, आकस्मिक दुर्घटना से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी से कांता देवी, इंदिरा नामा, सुनीता टेलर , प्राथमिक विद्यालय देवपुरा से फोरी देवी , कंजर बस्ती विद्यालय से हंगामी देवी, निर्मला देवी, दुर्गापुर विद्यालय से सीता देवी, महात्मा गांधी विद्यालय से किरण नामा, पूजा वैष्णव, राधा देवी नामा ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण में एमडीएम प्रभारी श्वेता माथुर, राकेश तिवारी, मनोहर सोयल, प्रियंका गौतम, व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक चंद्रशेखर उपस्थित रहे। प्रियंका गौतम ने संपूर्ण प्रशिक्षण का सार सारांश प्रस्तुत किया। प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने सभी कुक कम हेल्पर से विद्यालय में सेवा भावना से खाना पकाने एवं खिलाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।