देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को मानव धर्म बहुदिव्यांगता विद्यालय एवं मानव धर्म मानसिक विमंदित गृह देवली में मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया।
रालसा का एक्शन प्लान माह जून, 2024 के अनुसार दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर नशीली दवाओं के नुकसान के बारे में आमजन को जागरूक किया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक आशा शर्मा एवं विद्यायल प्राचार्य महेश कुमार शर्मा संस्थान के कार्यालय अधीक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा एवं इस अवसर पर लेखाकार सत्यनारायण सैन कॉर्स कॉर्डिनेटर जगतबहादुर यादव, अभीजीत यादव, अंशु शर्मा, विशेष शिक्षक बिरदी चन्द प्रजापत, विवेक टांक, मनोज गुर्जर, शिवराज गुर्जर, विशेष शिक्षिका उर्मिला गौतम, उपासना गुर्जर, नरेश कुमार मीणा, ओम प्रकाश गुर्जर, खाना राम गुर्जर, संजय गुर्जर, चौथमल गुर्जर, एवं संस्थान के सभी कार्मिक उपस्थित रहें।