सांसद द्वारा नव निर्मित हॉल का उदघाटन किया गया,नव प्रवेशी बालकों का तिलक लगाकर विद्यालय में प्रवेश दिया।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अग्रवाल पंचायत विश्राम गृह देवली में नव निर्मित हॉल का उदघाटन 6 जुलाई को सांसद भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल द्वारा किया गया। हॉल 140’X45’ का पूरा एयर कंडीशंड है वही शादी व अन्य कार्यक्रमों में रिसेप्शन के लिए बहुत उपयोगी रहेगा।

कार्यक्रम में सांसद ने बताया कि उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिल कर देवली जहाजपुर रोड को राष्ट्रीय राज मार्ग बनवा कर चार लेन करने की पैरवी की व भीलवाड़ा टेक्सटाइल का सेंटर है अतः वहाँ इसकी प्रगति के लिए एक मेगा टेक्सटाइल पार्क जो कि 130 एकड़ में होगा, का निर्माण भी करवाया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल मंगल, मेट्रोकेम द्वारा की गई। वही अग्रवाल समाज अध्यक्ष मंत्री सभी संरक्षक व समाज के कई सदस्य गण, महिला मंडल सदस्य व नव युवक मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रमोद मंगल व अन्य साथियों द्वारा की गयी।


नव प्रवेशी बालकों का तिलक लगाकर विद्यालय में प्रवेश दिया।

 

आज रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे करीब 30छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर विद्यालय में प्रवेश दिया साथ ही निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि आज प्रार्थना सभा में योग करवाकर नव प्रवेशी बालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया साथ ही प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं को निशुल्क कापी रबर पेन्सिल कटर का सेट हर बालक बालिकाओं को वितरण किया गया इस अवसर पर दयानंद वर्मा उप प्राचार्य रघुनंदन पंचोली व्याख्याता सुव लाल रेगर व्याख्याता ज्योति वर्मा व्याख्याता प्रदीप कुमार बिडला व अ रामदयाल बैरवा व अ दौलत सिंह चौहान अध्यापक प्रभात चोधरी अन्नू नागरवाल व अ झीलमवती शा शिक्षक ममता मूनदडा ममता शर्मा छीतर लाल सैनी नवरत्न मीणा आदि कार्मिक उपस्थित थे यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *