शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ देशभक्ति गीतों की रही धूम….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 25वाँ करगिल विजय दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि विद्यालय में कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने कारगिल युद्ध के विभिन्न घटनाक्रमो एवं भारतीय सेना के जांबाजों के अदम्य साहस और वीरता की अनेक गाथाएं सुनाने के साथ ही कवि प्रदीप का “जब घायल हुआ हिमालय खतरे में पड़ी आज़ादी….. गीत सुना कर 1999 के भारत पाकिस्तान युद्ध के माहोल को जीवंत कर दिया। उपप्रधानाचार्य अनुराधा कलवार ने “जांबाज सिपाही है हर बच्चा वतन का…….कविता के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया। गीतकार विज्ञान शिक्षक अतुल भारद्वाज ने तु मेरा कर्मा तु मेरा धर्मा….. जीत पर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी छोटी-छोटी देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। मंच संचालक अशोक शर्मा एवं मनीष जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सवा ग्यारह बजे राष्ट्रगान के साथ हुई। अंत में युद्ध में शहीद हुए देश के जांबाजों के लिए 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। यहां उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के मध्य 1947, 1965, 1971,एवं 1999 सहित अब तक चार युद्ध लड़े जा चुके है । 1999 में आज ही के दिन 26 जुलाई को पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई करगिल एवं द्रास चोटियों पर भारत ने पुनः तिरंगा झंडा गाड़ कर ऑपरेशन विजय को कामयाब किया था। अंत में प्रधानाचार्य कुम्हार ने समापन भाषण दिया ।