देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विहिप,बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में दस दिविसीय भव्य गणेश महोत्सव में रविवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ। प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली व शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि गणेश महोत्सव में रविवार रात मीना राव समाज द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे मीना राव समाज के गायक विनोद राव ने अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही भजन गायक मेवाड़ की शान अंकित पंचोली ने भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में समिति के अध्यक्ष पंकज जैन व सदस्यों द्वारा मीना राव समाज के गायकों व सदस्यों का स्वागत सत्कार किया गया। गायक विनोद के द्वारा “`हे अंजनी के लाल मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम `”जो राम को लाए हैं “भजनों से शुरुआत की। गायक अंकित के द्वारा “सांवरिया है सेठ मारो , भजनों की रात बाबा आज थान आने ह” भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर विवश कर दिया। मीडिया प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि सोमवार 9 सितम्बर को गणेश महोत्सव में बच्चो व महिलाओ का डांडिया रास प्रतियोगिता होगी।मंच संचालन सुरेंद्र डिडवानिया ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा,यज्ञेश दाधीच,राकेश ओसवाल,शिवराज साहू,लोकेश लक्षकार,ओम खुटेटा,तेजेन्द्र पारीक,जितेंद्र हावा,दुर्गा वाहिनी मनीषा, राजकुमारी, नेहा,कविता,रेणु सहित अनेक शहर के नागरिक उपस्थित थे। पार्किंग व्यवस्था को देवली थाने के सिपाही ओमप्रकाश टेपण ने माकूल बनाया।