देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में इन दोनों चोर अपने हाथ की सफाई दिखने में लगे हुए हैं। पुलिस के सारे प्रयास इन चोरों को पकड़ पाने में निष्फल हो रहे हैं। जबकि ऐसा भी नहीं है कि पुलिस इन चोरों को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रही हो लेकिन इस बार पुलिस के सारे दावपेच फेल हो रहे हैं।
हालांकि आज पुलिस ने संदिग्ध बाइक, बिना नंबर की बाइक के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर तीन टीम गठित की। जानकारी के अनुसार देवली शहर में जहाजपुर तिराहे पर सहायक उप निरीक्षक करण सिंह, यातायात प्रभारी इमरान खान, परशुराम सर्कल पर हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, पेट्रोल पंप चौराहा पर सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह समेत पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से वाहनों पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बिना नं की 28 संदिग्ध बाइक व दो संदिग्ध टेंपो बिना नंबर के मोटर व्हीकल अधिनियम 207 के तहत जब्त किए गए।
लेकिन अचरज की बात ये रही कि उधर पुलिस कार्यवाही में मगन रही इधर शहर के साकेत कॉलोनी से चोर बाइक चुरा कर ले गया। जानकारी के अनुसार यह बाइक कॉलोनी निवासी प्रेम ओझा की है, जो उनके साकेत कॉलोनी घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान बारिश आने से बाहर खेल रहे बच्चे अंदर चले गए। वहीं दो युवक आए। जिन्होंने बाइक चोरी की योजना बनाई। इनमें से मुंह पर रुमाल बांध कर आया नीली शर्ट पहने एक युवक बाइक में तत्काल चाबी लगाकर फरार हो गया। इसे लेकर पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दी जा रही है। आजकल चोर पुलिस का खेल शहर में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि बाइको के साथ ही घरों में हो रही चोरियां भी बेलगाम हो गयी है। जबकि पुलिस के हाथों कुछ नही लग पा रहा है।