देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री व्यापार महासंघ के तत्वावधान में जीएसटी से सम्बंधित सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार में वाणिज्यिक कर अधिकारी रामघनी वैष्णव, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी अनिल कुमार, योगेश जैन एवं सोम पचौरी ने जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें करदाताओं के लिए नई चुनौतियों और अवसरों पर विशेष जोर दिया गया।
अधिकारियों ने जीएसटी के तहत व्यवसायों के लिए अनुपालन और लेखांकन की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। सेमिनार में उपस्थित व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित अपने प्रश्नों और चिंताओं को साझा किया, जिसका अधिकारियों ने समाधान किया। इस सेमिनार का उद्देश्य जीएसटी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और व्यवसायों को इसके अनुपालन में सहायता प्रदान करना था। सेमिनार में महासंघ अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, रमेश जिंदल, नवल किशोर मंगल, बनवारी गुप्ता, राधेश्याम मालू, संजय जैन, अंकित नाटानी, सोनू गोयल, नवीन गोयल, दीपू मंगल,महेश सिंघल, जसवंत सिंह चौहान समेत कई व्यापारी उपस्थित थे।



