देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बीते रविवार को बंगाली कॉलोनी दुर्गा माता मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में षष्ठीपूर्ति समारोह मनाया गया। जिसमें प्रखंड के दायित्ववान कार्यकर्ता विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की संयोजिका और सदस्य सर्व समाज माताओं बहनों व बच्चों ने भाग लिया।
समारोह में सनातन भाई बहनो ने गुरुवर मनीष दास महाराज निवाई के द्वारा दिये गये देश भक्ति के प्रति प्रवचनों को काफी गंभीरता से सुना वही मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद जयपुर प्रांत अध्यक्ष प्यारे लाल द्वारा बताए गए देश मे हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचारों को रामायण जी के दृष्टांत के माध्यम से समझाया गया बाद मे प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होकर काम करना होगा और मौजूदा समय की भी यही मांग है।
तेजेन्द्र पारीक ने कहा कि हिंदू जीवन मूल्यों, परंपराओं, मनबिंदुओं के प्रति श्रद्धा रखने वाली विश्व के कल्याण के लिए अजेय हिंदू सेना खड़ी करने के लक्ष्य के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के उल्लेखनीय कार्यों प्रकाश डाला।
विहिप के शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने कहा कि देश विरोधी ताकतें देश में अशांति फैला रही है ऐसी ताकतों को एकजुट होकर रोकना होगा। षष्ठीपूर्ति समारोह में पवन कुमार (विभाग संगठन मंत्री)भी पधारे जिन्होंने अपने वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया। समारोह के आखिर में प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर गौतम हितकारीरिणी सभा अध्यक्ष रमेश शर्मा,राधेश्याम श्रोती समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।