प्रजापति समाज की कार्यकारिणी का गठन फूल चंद प्रजापति बने अध्यक्ष, स्काउट गाइड पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 27 से…..

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को प्रजापति समाज की बैठक प्रजापति छात्रावास जहाजपुर चुंगी नाका देवली में समाज अध्यक्ष द्वारका प्रसाद प्रजापति की अध्यक्षता में हुई जिसमें समाज अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया उसके बाद गत वर्ष का आय व्यय प्रस्तुत किया गया जिसको सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया

उसके बाद वर्तमान कार्यकारणी का समय पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्व सहमति से फूलचंद प्रजापत को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश , सतीश प्रजापत ,सचिव धनराज प्रजापत, उपाध्यक्ष पद पर दुर्गा लाल प्रजापत अध्यापक, देवलाल प्रजापत, महावीर प्रजापत चांदली, मुख्य संरक्षक डालचंद प्रजापत, संरक्षक रामदेव प्रजापत, बद्री लाल प्रजापत, कैलाश प्रजापत, रामप्रसाद प्रजापत, प्रवक्ता धनराज प्रजापत देवली गांव व्यवस्थापक राकेश प्रजापत, संगठन मंत्री ओमप्रकाश प्रजापति, प्रचार मंत्री बाबूलाल प्रजापत को बनाया गया ।इसके बाद समाज के छात्रावास विकास पर चर्चा कर प्रस्ताव लिये जिसमे प्रथम फ्लोर पर कमरे, व लाइब्रेरी, होल में माता श्रीयादे का छोटा सा मंदिर बनाने का प्रस्ताव लिया गया। बेठक में नव युवक मंडल के अध्यक्ष धनराज प्रजापति ,अनिल प्रजापति, डाल चंद प्रजापति, बद्री लाल प्रजापति, कैलाश प्रजापति, भँवर लाल प्रजापति आदि ने अपने विचार रखे। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का सम्मान किया गया।

स्काउट गाइड का राज्य पुरुस्कार का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 27 से देवली में आयोजित होगा।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय टोंक के सी ओ स्काउट गिरिराज गर्ग, सी ओ गाइड आचु मीणा के निर्देशन में स्काउट गाइड का पांच दिवसीय राज्य पुरुस्कार प्रशिक्षण शिविर स्थानीय संघ मुख्यालय एजेंसी देवली में आयोजित किया जा रहा है स्काउट सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि ब्लॉक के तृतीय सोपान उतीर्ण स्काउट गाइड भाग लेंगे जिसके 17 वर्ष से आयु अधिक नहीं हो वो भाग ले सकेंगे

शिविर में राज्य पुरुस्कार लोक बुक तैयार करवाना, एवम पाठ्यक्रम के अनुरूप विभन्न बेज का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।जिसमे दक्ष प्रशिक्षक खेमराज मीणा, बद्री लाल कहार, मुकेश प्रजापति,अनिल गौतम,सीताराम मीणा झिमवती,ज्योति सांसी,लाड़ बाई शर्मा,हनुमान माली,रूप शंकर महावर, नीरज शर्मा आदि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *