राउमावि जूनिया इंचार्ज पर अध्यापिका ने पक्षपात व अभद्रता का आरोप लगाया।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनिया के इंचार्ज बजरंग लाल मीणा के खिलाफ अध्यापिका जमना बैरागी ने कर्मचारियों से पक्षपात एवं अभद्रता के आरोप लगाते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बैरागी ने बताया कि कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका में अपने क्षेत्र के कर्मचारियों के बजरंग लाल मीणा स्वयं हस्ताक्षर करते हैं एवं चहेते कर्मचारी को द्वितीय शनिवार होने के बावजूद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाम से डीएल भर ली गई

जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अवकाश के दिन डीएल भर नहीं सकते हैं। बैरागी ने बताया कि पूर्व में पोषाहार की दूध की बोतलें, बर्तन वगैरह भी बजरंग लाल मीणा घर ले गये थे, उसे समय पोषाहार प्रभारी इंदिरा मीणा थी। इसी प्रकार अपने चहेते कर्मचारी को द्वितीय लेवल का होने के बावजूद प्राइमरी कक्षाओं में लगा रखा है, ताकि आराम से कक्षा में रेस्ट कर सके। परीक्षाओं के पेपर जमा करवाने के बहाने अपने चहेते कर्मचारी को विद्यालय से मनमर्जी ले जाते हैं। इस मामले की पूर्व में भी शिकायतें कर चुके हैं।

अपने चहेते कर्मचारी के बच्चों के नाम भी विगत 4 वर्षों से स्कूल में चला रखे हैं जबकि 2 महीने लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी का नाम काट दिया जाता है। यहां तक कि चहेते कर्मचारी के बच्चों के घर ले जाकर पेपर भरवा कर लेकर आते हैं। अध्यापिका जमना बैरागी ने इंचार्ज से परेशान होकर इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपना तबादला अन्यत्र करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *